दोस्तों , पिछले ब्लॉग में आपने पढ़ा कि क्यों पड़ते है श्री जगन्नाथ भगवान प्रत्येक वर्ष बीमार पढ़ते है और चलो दोस्तों आज एक और नयी कहानी पड़ेगे श्रीकृष्ण भगवान का रणछोड़ नाम कसे पड़ा

कथा के अनुसार जब श्रीकृष्ण जरासंध से युद्ध कर रहे थे तब जरासंध का एक साथी असूर कालयवन भी भगवान से युद्ध करने आ पहुंचा।
कालयवन श्रीकृष्ण के सामने पहुंचकर ललकारने लगा।
तब श्रीकृष्ण वहां से भाग निकले। इस तरह रणभूमि से भागने के कारण ही उनका नाम रणछोड़ पड़ा।

क्योंकि कालयवन के पिछले जन्मों के पुण्य बहुत अधिक थे और कृष्ण किसी को भी तब तक सजा नहीं देते जब कि पुण्य का बल शेष रहता है।

No comments:
Post a Comment