Search This Blog

Saturday, August 25, 2018

दोस्तों जो हम गले में माला पहनते है उसका उद्भव कैसे हुवा ???

दोस्तों लोग गले में अलग अलग प्रकार की माला पहनते है और उन माला का उद्भव कैसे हुवा .आवो आज हम जानते  है 



जब रावण माता सीता को ले जाते है तब भगवान राम माता सीता को वन में ढूंढते है तब उनकी मुलाकात श्री हनुमान जी से होती है और हनुमान जी श्री राम की मुलाकात सुग्रीव से करवाते है | और कहते है किष्किंधा बाली सुग्रीव की हत्या करना चाहते है अगर हम उनके प्राणो की रक्षा करे तो माता सीता को ढूंढने में सुग्रीव हमारी मदद करेंगे |

भगवान राम उनकी बात मान लेते है  और सुग्रीव को बाली  से युद्ध करने  के लिए चुनौती देने को कहते है  , सुग्रीव  किष्किंधा जाकर राजा बाली युद्ध के लिए ललकारते है, बाली और सुग्रीव दोनों युद्ध करते है और श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ छिपकर बाली को मारने  की योजना  बनाते है , किन्तु बाली और सुग्रीव एक जैसे दिखने  के कारण श्री राम बाली को पहचान नहीं पाते और बाण नहीं चलाते  है  जिससे युद्ध में सुग्रीव को काफी चोट  लगती  है। फिर सुग्रीव श्री राम से कहते  है कि "आपने ऐसा क्यों किया बाली को मारा क्यों नहीं ?" तब श्री राम कहते है -"आप दोनों भाई एक जैसे दिखते है , मै युद्ध में बाली  को पहचान नहीं सका , इस कारण उस पैर बाण नहीं चलाया " तब श्री राम ने एक युक्ति सोची और सुग्रीव को एक फूलो की एक माली पहनाई और फिर से  बाली को युद्ध के लिए ललकारने को कहा।  सुग्रीव फिर से बाली को युद्ध के लिए ललकारने लगा तब बाली ने कहा "तुम कायर हो आज मै  तुम्हारा वध करके रहुगा ". ऐसा कहकर दोनों के बीच युद्ध शुरू हो जाता है , श्री राम भी बाली को अच्छी तरह पहचान सकते थे तब छिपकर बाली के ऊपर  बाण चला दिया और बाली जमींन  पैर गिर गया  .

इस तरह दोस्तों हम जो गले में माला पहनते  है उसका उद्धभव हुवा ,  अगर हम माला पहनते है  तो भगवान  अपने भगत को जल्दी पहचान लेते है .भगवान शिव के भगत रुद्राक्ष की माला  पहनते है और भगवान विष्णु के भगत तुलसी की माला पहनते है , जिससे  पता चल जाता है कोण किसका भगत है | 

No comments:

Post a Comment